Thursday, November 1, 2018

Garbage Bin

The garbage bin
In the street
Cornered and forever stinking
Uplifting a rotten community
The dogs come sniffin,patrollin
Cats wait in
In place,for an easy prey
Perfectly hiding
But the most interesting member of this society
Rats!,dirty,disgusting
Rats! scurrying and scanting
So many rats scrowling in deep
Reaching for the gold in ditch
They all appear the same,
One could go insane
While counting
Some were conceived
Some are breeding
They keep the bin's in check
One day,someone might empty it

What will happen to this tinking community?
Residing,under covered,
Away from the human reach
Breeding in the cornered street
I Wonder


Saturday, September 8, 2018

Aao Milkar Deep Jalaye

आओ मिलकर दीप जलाये
षंडयंत्री आभाओं को मिटाए
डर को हिम्मत से डराए
आओ मिलकर दीप  जलाये
साम दाम दंड भेद को हटाए
मेहनत और जुनूनीयत के हथकंडे अपनाये
आओ मिलकर दीप जलाये
विवादों के चक्रायु में घिरे सभी है
भेद कर नकरात्मक विचारो को विजय का बिगुल बजाये
आओ मिलकर दीप जलाये
प्रभाव से बैर यूँही बड़ते जा रहे है
पी कर मधुशाला का प्याला एकता की होली मनाये
आओ मिलकर दीप जलाये

Tuesday, July 24, 2018

Hadh se Guzar Gaye

मेरे मथे तूने अपने गुनाह कर दिए
नशे में तो जहाँ है सारा
पाँव क्या लडखडाये मेरे
तूने अपने इरादे  बदल दिए
तू होश में होकर मधहोश रहता है
बस मेरे लक्षण कुछ ऐसे थे जो छुप ना सके
कमाल है तेरी वफ़ा का इंतज़ार किया मैंने
और तुम दुसरो की राह पर दिए
आदत थी मुझे धोखो की
आह मेरी निकली तब तूने ज़ख्म हरे कर दिए
तुम नापते रहे हद मेरी
और एक हम थे पागल जो हद से गुज़र से गए

Friday, July 6, 2018

Aa Toh Zara

उक्त चूका हूँ मसरूफ होकर
तू एक बार बुला  तो ज़रा
थक गया हूँ किनारे नाप कर
तू मुझे डूबा तो ज़रा
भुझे हुआ चिराग हूँ एक मुद्दत से
एक बारी चिंगारी भड़का तो ज़रा
राहते बनकर तेरे सुर्ख ज़ख्मो को सेहलाऊँगा
तू करीब आ तो ज़रा
कफ़न बांधे   बैठा हूँ कब से
बस तू मुस्कुरा तो ज़रा
कर लूंगा गरूर खुद पे
तू नज़रे मिला तो ज़रा
बहा दूंगा सियाही तेरा ज़िक्र गढ़कर
तू दूर जा तो ज़रा
हद में इस कदर गुज़र जाऊँगा
तू मझे आज़मा तो ज़रा

Tuesday, July 3, 2018

Nazm

बादलो के सफर पर निकले थे हम
पर्वतो से टकरा गए
आफतों की आदते थी हमेशा से हे
चमकती रौशनी देखकर गभरा गए
रात खटमल सी काट कर लहू चुस्ती है मेरा
घिसा जब पथरो पर खुद को तो ज़ख्म नरमा गए 

Monday, June 4, 2018

Ab Bhi Baaki Hai

एक बड़े से घर में
कोने की तलाश है
खो चूका हु
फिर भी तुम्हे पाने की आस अब भी बाकी है

समुन्दर सा भरा हु मै
फिर भी तुझे छूने की प्यास अब भी बाकी है

कट के गिर गयी है जुबां
पर तेरे लफ्ज़ का स्वाद अब भी बाकी है

ठंडी पर चुकी है राख
पर तुझ में जलने की आग अब भी बाकी है



Saturday, April 14, 2018

Mard

बेहयाई से नापते है वो
पैमाना मेरी हया का
ज़रूरी वो मर्द जात के होंगे
बेइज़्ज़त कर परखते है वो
मेरी इज़्ज़त का तकाज़ा
ज़रूर वो  मर्द जात के होंगे
बतमीजी से अंदाज़ा लगाते है वो
मेरी तमीज़ का
ज़रूर  मर्द जात के होंगे
आवाज़ दबाकर पूछते है वो
की चुप क्यों हो
ज़रूर  मर्द जात के होंगे
जुबां काटकर कहते है वो
की बेज़ुबान क्यों हो
ज़रूर वो  मर्द जात के होंगे
जुर्रत नहीं किसी में उन्हें रोकने की
ज़रूर वो  मर्द जात के होंगे


Tuesday, April 10, 2018

Apsara’s Woes (published in Write India Publication 'Born Too Soon'

                                                   
Dear reader,
Well, you know when they say that I am in heaven actually I am in real heaven, my home situated beyond the seven skies, amongst the fluffy clouds- the Swarglok.  Now, to get a better understanding, you need to know that Swarglok is divided in various segments; there is chain of command, a hierarchy to be followed respectively.  Now, first we have the famous Gods starting with Brahma, the creator oh! That reminds me that I was visiting him the other day and as usual he was in middle of another argument with Saraswati, they are always in a tiff, never at peace.
Anyways the next one is my favorite, the heartthrob of heaven, the preserver, it is non-other than Vishnu oh my god! He is so handsome, those dreamy pair of eyes and that subtle smile, resting so beautiful Awh! He is so divine, just so charming. I mean Lakshmi is one lucky gal, she gets to be with Narayana himself how lucky is she! And the last one the destroyer our own ruggedness Lord Shiva, now he is always complains that I never visit him here is why; it’s freaking cold that I have esteem respect for him I mean I for once danced the longest and the bestest at her wedding, hat’s off to Parvati the way she manages her family, motivation and strength right there, and the ways she raised her boys you know look at Ganesha, he is doing so well and let’s not forget Kartikeya on his peacock Awh! he is bucking up you know he is getting on top although only south Indians praise him but still he is getting there I mean proud moment for a mother, kudos to her, she is just a multi-tasker, an amazing multi-tasker.
And now to the not-so-famous-ones Vayu Dev, Agni Dev and all other Devi, Devas basically those who were famous during the Vedas period but now they are all just veterans.
Coming back to me, my home is Indralok, yes that’s right the official residence of the king of lords Devraja Indra. Let me tell you something about him he is the most lethargic, self-obsessed hedonistic God I have ever met in my life. He does nothing, simply nothing, he just sits all day listening to Ghanderavas watching us dance and getting high on somrasa or he would be riding his mean foolish elephant Aehravata (who once drenched me only because I forgot to feed him) cursing  rishis, Gods or whatever or whoever comes his way. Such a chicken I must say he is that little sissy who gets into trouble because of his carelessness and the superheroes are ever so kind to rescue him every now and then and you know what he does after regaining the throne, he forgets everything becoming his self absorbed self again.  He cares for no one even if something happens to us he doesn’t care at all. last month I had dengue yes, that right mosquitoes can be anywhere what do you think they go after they’re dead so, anyways I was suffering and he is so inconsiderate he didn’t even bothered send me a get well soon card, I mean he for once  can afford Archie’s for God’s sakes! I mean how rude, I dance and dance for him tirelessly just to entertain him and look! He doesn’t have any regards for anybody.
You know what yesterday Narada Muni came to Indralok , it’s always fun to see him because he is the official gossip box of Swarglok he knows everything so, he complimented me that the way I was dancing the other day I looked a mirror image of Meneka. I was flattered and overwhelmed I mean she is the Aishwarya Rai of Apsaras.  I mean even when I meet the retired Apsaras you know Ms. Urvashi, Ms. Rambha, Ms. Mohini and others have nothing but praise for Meneka.  They say that happiness and joy would revive every time heaven felt her anklet bells dancing around. She is my role model, she had the elegance, and the grace of a swan that whenever she danced it wasn’t for that lazy Indra but to please and calm herself, flowing like a river. A true resemblance of divinity at its peak  but you know they say that fairness has its speck of darkness as they never let us forget or even her spirit that she committed a crime so unforgiving that she was banished from heaven.
Who was to blame? I am glad you seem curious about it; it just shows that you’re paying attention. It was Dev Raja Indra and his ever unsettling insecurities.  They say that she caused disruption in Swami Vishwamitra’s penance but let’s not forget who made do such a deed; Indra compelled her to take such a drastic step. I mean how cruel his intentions were. Why does he get to destroy lies of others in order to live with his assurance?  I mean it’s not only Meneka Indralok is full of dark tales resembling his dark life, heaven is full of such tales starring Dev Raja Indra himself. His wild obnoxious sexual intuitions made him commit the worst of crimes;   remember the way he disguised himself as Rishi Gautama to satisfy his lust with Devi Ahaliya or when he chased Devi Ruchi, the beautiful wife of Devasarna. 
After doing all this you would think he would change but Indra is Indra. He will remain same through the centuries, such a low life spending an eternity luring at us, the way he slithers amongst us touching and brushing himself against us inappropriately.
Yet amidst all this I do feel sorry for Indrāvati, I mean look at her, she is bound to share her eternity with a selfish empty being like Indra. It just makes me sad that she had to witness her entire world collapsing right in front of her eyes and what she does? NOTHING.  The walls hear her cries, the ceiling tried to soothe her, pearls decorate her wounded heart. the silky linen is so she could wipe her tears and she wishes the mirror for once show her some happy lie but at the end of the day she is left mourn all alone, lamenting and complaints but only to herself, un heard silences, her misery dies in sultry ways and the bearer of her pain, her heavy heart, an everlasting pain.
This all makes me so angry!! I hate him yes I do hate him. He is nothing but a self- loathing. Intoxicated son of Brahma. He is not hard working at all. He lets his unhinged urges to run feral and free and it doesn’t matter whether anyone is harmed or whatever. How wicked can he be?  Maybe this is the why Sita will always have to burn in the flames of chastity proclaiming and pronouncing her righteousness, her morality. Dev Raja Indra gives womanhood a bad name and most of all he gives Gods a bad name. His boasted ego and we have to pay the price We, Apsaras victim of our own beauty, caged in our own chains and shackles are always looked down as demeaning heartless objects of sexuality, created to merely manipulate and fascinating innocents into a vicious trap. 
The court of justice often reiterates from the truth favoring the supreme one making us all scapegoats.  Can we stop him? No, the reason being;- he is the king, the maestro tuning us all according to his preferences,. No one dares to question the king, the one in power can go on doing whatever he wishes to, taming others to suit his whims and fancies because he is the king he had the license to exploit and rarely pay for it. he can go on committing mistakes, bullying, playing with dignity and shamming others  cause being true to his form he will get away with everything,
But when it comes to us, we’re just nothing but tools, puppets, slaves to his hankering, we‘re just pretty follies who remain careful and cautious because unlike the emperor we have decorum and won’t be forgiven.  We are officially labeled heaven’s own vaishyas, who keep shut and bury their wounds deep within the darkness where no one ever bothers to reach. We’re just toys to be played with and if broken tossed away, swept like trash, where we land who knows? Who cares?  We rot and die.
So this is me, signing of the Apsara, the official glamorous heaven’s own voiceless vaishyas, welcome to my world.





Friday, March 9, 2018

Come On

i breathe your name
inked you on me
now if you'll leave
it'll be the death of me

look I've washed myself
all nice and clean
the feast all served
come on,.have a slice of me

i'm tight down there
i know that's how you like it
now you won't crave anything
wait till you take the lid off me

i''ll change positions
you can ride me wild
i have watched those videos
well rehearsed my lines

no darling you won't be bored
i'll pull out new tricks each time
my portions curled inside you
fulfilling your appetites

i have stabbed my passion
swallowed my esteem
my legs pried open
come  on,fuck me

you'd compliment me
even get me a rose
but your in habit
you'll visit your darling whores

well,at least you didn't let  me down
though it was cold and dry
you won;t hang onto me
still it was worth a try








Monday, February 26, 2018

Darr sa Lagta hai

इन खिड़कियों को अब खोलने से डर लगता है
आसमान को नापने से डर लगता है
बुनने  लगता हु सपनो में तो खोने से डर लगता है
कल्पनाये पिरोने लगता हु जब ,तो खुद को ढूंढने से डर लगता है
चैन से सोना  हूँ पर सोने से डर लगता है
आवाज़ देकर चौंका देती है ये भोज से लद्दी किताबे मुझे
अब तो किताबे खोलने से भी डर सा लगता है
मै कूदकर ,दौड़कर चढ़ जाऊँगा ये सीढ़ियां
पर क्या करूँ नन्हे से है ये कदम ,ऊंचाइयों से डर लगता है



Monday, February 19, 2018

Dosti

गर शुक्रियार कह दू गलती से तो तेरा एक धार देना
मेरी मलेरिया से घ्रस्त चुटकुलों पर ठहाके मार कर है देना
मेरे नए दोस्तों से तेरा जलना
तेरे आगे हर नकलियत का कम पड़ना
तेरे लंच में भिंडी लाना और मेरा सब चट  कर जाना
गुप्षुप के चटकारे लगाना
जो कोई बोले मेरे खिलाफ तो तेरा उम्र की फटकार लगाना
फ़ोन देर से उठाने पर तेरी मीठी गालियां
गालों पर छपी तेरी उंगलियों की लालियाँ
मेरा टूटकर बिखरना
तेरा मुझे समेटना
मेरा बच्चो सा दिलगी करना
तेरा सियानो सा मुझे समझना
ये सब झूठे व्यादे करते है
खाली बातो के दावे करते है
तूने मुझे चाशनी सी तार में नहीं तोला
जो भी था ,जैसा भी था मुँह पर बोला
तेरी बस के आगे किसी का बस नहीं चलता
ये तो सच है की ढूंढने पर भी नहीं मिलता
सिखलाया है मुझे दोस्ती का दस्तूर निभाना
तेरी वजह के आगे हर वजह का कम पड़ जाना
तेरी मेरी यारी ,सारी दुनिया महज़ अफसाना





Monday, February 5, 2018

Pachta Raha Hu

परिन्दो सा मै आलिशान महलो से टकरा रहा हु
लापता है मंज़िल ,लापता हु मै भी
फिर भी कदमो के पीछे चलता जा रहा हु
खाने को नहीं है निवाला ,बस धक्के और ठोकरे खा रहा हु
पीछे जिन्हे छोड़ आया हु ,अतीत समझकर
आज उस फैसले पर पछता रहा हु
हर रोज़ नयी मौत मरता जा रहा हु
नज़रें बिछाई बैठी है वो मेरी राह में
उसके इम्तेहान बड़ा रहा हु
हाल पूछे कोई तो यूँही
सब ठीक है कहकर टाले जा रहा हु
पर माँ का फ़ोन आते ही
भीगी आँखों के संग मुस्कुरा रहा हु


Tuesday, January 30, 2018

Kiske Pass Hai?

बंध तिजोरी है वो
ताला किसके पास है ?
ज़बान पर  ताले लगे है
चाभी किसके पास है ?
चाभियाँ गुच्छों में टंगी  है
पर  हिम्मत किसके पास है ?
 चीखती चिल्लाती है ख़ामोशी
सुनने वाले कान  किसके  पास है ?
मशरूफ है अश्क़ बहाने में
सहलाने वाले हाथ किसके पास है ?
बिखर गए टुकड़ा -टुकड़ा
समेटने वाले दोस्त किसके पास है ?
नींदे गवार कर उक्त चुके है
पड़नेवाली ऑंखें किसके पास है ?
हर मर्ज़ की है जो दवा
वो मुस्कराहट किसके पास है ?
जो हर हालत में दे रही है सबूत अपने होने का
वो मोहब्बत किसके पास है ?

Monday, January 29, 2018

Tabah Kar Mujhe Aise....

तबाह कर मुझे ऐसे
की कायनात को तबाह कर सकूँ
दुआ कर तो कर ऐसे
की तमाम हसरते पूरी कर सकूँ
इश्क़ कर तो कर ऐसे
तुझ में टूटकर बिखर सकूँ
चाहत कर तो कर ऐसे
की दुनिया की चाहत को चाहत को मिटा सकूँ
नफरत कर तो कर ऐसे
की तेरे लिए अजनबी बन सकूँ
और वफ़ा कर तो कर ऐसे
की मिसाल दे सकूँ


Sunday, January 28, 2018

Tum Kese

तुम कैसे यूँ बेशर्मो की तरह इज़हार किया करते हो
काश मैंने भी ऐसा हे किया होता
ज़्यादा से ज़्यादा क्या होता
वो ना ही करता,
बस ये ना सुनना हे असहनीय  था मुझे

तुम कैसे यूँ मुझसे लड़ते-झगड़ते हो
अपना समझकर
काश मैंने भी यूँ तकरार की होती
ज़्यादा से ज़्यादा क्या होता
वो मुझे नज़रअंदाज़ हे करता
बस ये नज़रअंदाज़गी का अंदाज़ हे नहीं भाता था मुझे

तुम कैसे मुझसे शिकायत करते हो
काश मैंने भी शिकवे किये होते
ज़्यादा से ज़्यादा वो धुत्कार ही देता
बस ये धुत्कार हे स्वीकार नहीं थी मुझे

तुम कितनी कठोरता से मुझे मेरी खामियां गिनवाते हो
काश मैंने भी जुर्रत कर उसे आइना दिखाया होता
ज़्यादा से ज़्यादा वो चुप हो जाता
बस यह चुप्पी ही तो खलती थी मुझे

तुम कैसे यूँ जताते हो मुझे
काश मैंने भी तुम्हे जताया होता
ज़्यादा से ज़्यादा वो नाराज़ हे होता
बस ये नाराज़गी हे मंज़ूर नहीं थी मुझे

 तुम कैसे यूँ मुझपर हक़ दिखाते  हो
काश मैंने भी यूँ हक़ दिखाया होता
ज़्यादा से ज़्यादा वो सवाल हे करता
बस ये सवाल हे लाजवाब करते मुझे

तुम कैसे यूँ मानकर बैठे हो की मै तम्हारी हे हूँ
काश मैंने भी यह ठाना होता
ज़्यादा से ज़्यादा वो दूर हे चला जाता
बस उससे दूर रहना हे बर्दाश्त नहीं था मुझे




Saturday, January 27, 2018

Aseem Aparampaar Hai

भ्रम की हकीकत है
सपनों का सार है
कल्पनाओं का यथार्थ है
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
रचनाओं का आगाज़ है
प्रेरणाओं की आवाज़ है
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
चाहतों की वजह है
वो राहतों का सबब है
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
होने से उसके उदासी उदास लगती नहीं
मुफ़लिसी में भी कोई कमी खलती नहीं
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
आस्था का दर्शन है
अस्तित्व का वो दर्पण है
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है


Wednesday, January 24, 2018

Kya Tum Bhi?

क्या तुम भी मझसे मुँह मोड़ लोगे ?
बिच राह में हे साथ छोड़ दोगे ?
क्या तुम्हे पहचानने में गलती तो नहीं की ?
तुम्हारे करीब आने में कोई जल्दी तो नहीं की ?
क्या तुम भी उमीदे मेरी पैरो टेल रौंद दोगे ?
क्या तुम भी मन भर जाने पर मझे छोड़ दोगे ?
क्या तुम भी हसीन खाली खवाब बुनोगे ?
कुछ खास बात मुझ में से चुनोगे ?
क्या तुम भी मन भर जाने पर मझे छोड़ दोगे ?
क्या तुम भी मुझे मेरी खामियां गिनवाओगे ?
क्या तुम मुझसे दूर रह पाओगे ?
क्या तुम भी मन भर जाने पर मझे छोड़ दोगे ?
क्या तुम भी मुझे जगाकर,
नींदे मेरी चुराकर
मेरे जिस्म को अपनी राहतों का सबब बनाकर ?
बदले में कुछ नहीं तो अपनी छाप छोड़ दोगे ?
क्या तुम भी मन भर जाने पर मझे छोड़ दोगे ?
क्या तुम खिलौना मानकर टुकड़ा -टुकड़ा मुझे तोड़ दोगे ?
क्या तुम भी मन भर जाने पर मझे छोड़ दोगे ?





Tuesday, January 23, 2018

Dhoondho Mujhe

ढूंढो मुझे मै कही छुप जाऊँगा
आंखमिचोली में नरम मुस्कराहट दे जाऊँगा
बंद कर अपने परदे तमाम दुःख चुरा ले जाऊँगा
बेवफाई से घ्रस्त हो तम,तुझे अपनी वफ़ा बना लूंगा
चाहता हूँ तुझे इस कदर की बिन तेरे मर जाऊँगा
उन अनसुलझी हुई उलझनों को सुलझा जाऊँगा
ुनकाहे है वो किस्से सुन जाऊँगा
ज़माने ने बहुत  सताया है तुझे,तुझे मै नज़ारे दिखाऊँगा
नज़र कैद कर लूंगा तुझे,दुनिया की रस्मो से कही कोई दुनिया बसाऊंगा
कड़कती हुई धुप में तेरी छॉंव बन जाऊँगा
सजदे होंगे तेरे नाम के ,तेरी नाम की दुआ पढ़ जाऊँगा
तेरे लिए हे जी रहा हूँ ,तेरी ना पर मर जाऊँगा



Monday, January 22, 2018

Healing is a Sickness

He carved everything outta me
yet he was left unloved
i was real as a fantasy
he swallowed me all at once
our tongues were at war
 spewing venom and spitting dirt
he was overwhelming than I
skins melting into one
i offered myself a feast
and he digged and dugged
i fulfilled his starved tastes
yet he left me unheard
meant to heal
a sickness you became
ailing me at times
leaving me to ache
and we remain as if all okay
when all defenses came crumbling down
what all i saw with open eyes
all those pretty lies were crushed



Sunday, January 21, 2018

Kalam Uthai Maine

कलम उठाई मैंने ,तुमने लिखना छोड़ दिया
मैंने अल्फाज़ो से रिश्ता क्या जोड़ा ,तुमने वर्षो का नाता तोड़ दिया
कागज़ की प्यार भुजा दी मैंने ,तुमने सियाही को यु रोल दिया
कलम उठाई मैंने ,तुमने लिखना छोड़ दिया
मैंने जो टूटे-फूटे इज़हार किये
तुमने मुँह मोड़ लिया
अभी ही तो हुआ था कहानी आगाज़,तम्हारे किस्सों ने तोड़ दिया
कलम उठाई मैंने ,तुमने लिखना छोड़ दिया



This One

you are the accident i'll run into knowingly
the darkness i'll embrace eventually
the dream that keeps me awake
the redness running in my veins
pumping life into my system,keeping me in sync
i'm calm and collected
you know the commotion rumbling inside me
they shut me out,when i tried to speak
God Bless you,My Love,you let me breathe


Thursday, January 18, 2018

Insane In Each Other

 you slip through my fingers
 you tickle my feet
whisper in my ear
humming a song so sweet
kiss me and i descend into you
let no one invade our beds,
our private heaven
spilling,shredding
unraveling piece by piece
lets runaway,becoming a mystery
i turn phases through the night
close my shutters to get rid of the light
our world,a glittering dynamite
now don't walk away
now its too late
my skin imprinted with your timeless tales
my eyes echoing your untold stories

please stay even when i'm in a bad mood
or you know struck in between
clear the fogginess,unmess me


fingertips tracing a long lost country
my solace lies in you
sweet nothings,
hearts entangled
souls still beating


they call us mad,
insane i'm in you
insane your in me
melting in this aura
when the world's busy chasing destiny
disappearing,this waning moon
slow and steady



Tuesday, January 16, 2018

What If

what if the sun changed phases?
what if the moon never shone?
what if i'd breathe and suffocate?
what if paper tore through my core?
what if my tears wiped out the thirst of the world?
what if my fears turned into my friends,love became my foe?
what if my heart  split into two and still beat?
what if the noises were left unheard?
what if i saw sinners weep?
what if i never exist?
what if love happened?
what if there were no what if's?

would you still find me somewhere
lying in exile
searching for what if's.....



Monday, January 15, 2018

Tum Kyun Nahi Bolti

अरमानो की नदी को बहने से क्यों रोक लेती हो ?
विचलित मन को चाबुक से मार क्यों टोक देती हो ?
कुछ उलझने है अनसुलझी सी क्यों नहीं कुछ बोल देती हो ?
बात को बात बनाकर क्यों टाल  देती हो ?
वक़्त बिताने के लिए चाय बना लेती हो
दूर जाने के हज़ार बहाने भांप लेती हो
 क्यों नहीं कुछ बोल देती हो ?
लभ तक आ चुके राज़ पर क्यों ताले लगा देती हो ?
शिकायत है कोई तो क्यों शिकवा नहीं करती हो ?
 क्यों नहीं कुछ बोल देती हो ?
ख्याल आता है जब माज़ी का तो तुम कैसे सेहम जाती हो
चट्टानों से तकराकर तुम हारी हुई लेहरो सी क्यों टूट जाती हो ?
मै पढ़ना चाहता हु तम्हे ,तुम क्यों इस बंध किताब को नहीं खोल पाती हो ?
 क्यों नहीं कुछ बोल देती हो ?
बेवफाई का हो चुकी हो शिकार इसलिए दिल तोड़ देती हो
नज़दीकयों से खुद को परे रख कर ,इसलिए खुद हे छोड़ देती हो
 क्यों नहीं कुछ बोल देती हो ?












Saturday, January 13, 2018

Leh Chale Mujhe Wahan

ले चल मुझे वहाँ
खुली सड़के
खुली हवा हो जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
तंग हूँ गलियां
कूँचे से लदे घर हो जहाँ
छत पर नंगे पांव हो इश्क़ का शामियाना
ले चल मुझे वहाँ
पैसे की हो तंगी
जेब में हो मंदी
पर दिल हूँ बड़े वहां
ले चल मुझे वहाँ
सजा हो बाज़ार
रौनके हूँ हज़ार
खुशियों की हो बहार जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
हकीकत  सपने की तरह
 बस्ता हो खुदा जहाँ
ले चल मुझे वहाँ





Jin Din Hum Mile

जिस दिन हम मिले
आतिशों से चमकेगा ये आसमान
फूटेगा मस्तियों का झरना
रोशन होंगे भुजे हुए चिराग
नज़ारा होगा वो बा-कमाल
जिस दिन हम मिले
आएगी मेरी जान में जान
कलियाँ खुशियों से खिलेंगे
नज़रें शर्म ओह हया की पर्दो में मिलेंगी
चाहते टूटकर बिखरने लगेंगी
बेचैनी धड़कनो की बढ़ने लगेंगी
जिस दिन हम मिले
दरमियान थी जो दीवारे सब गिरने लगेंगी
होश में बेहोशी सा मज़ा आएगा
गला मेरा सुख जायेगा
जिस दिन हम मिले
थम जायेगा वक़्त वही पर
लापता होंगे हम कही पर
जिस दिन हम मिले
तुमको पाकर खुद को खोऊँगा
सीने से लगाकर रज के रोऊँगा



Thursday, January 11, 2018

Yaad Teri Nahi Aayi

टूटी हुई चुडिओयों से जुड़ती है कलाई
पुराने हुए दुपट्टे पर करती है सिलाई
दिलबर से बेवजह से हे करती है लड़ाई
उधेड़ दी है उसने रिश्तो तुरपाई
सिसकती हुयी सुर्ख नींदो में रात उसने है बिताई
रेशमी रुमाल पर करती तेरे नाम की कड़ाई
सख्त मुकदर पर नरम चाहते की है बुनाई
खली से खवाब खुली आँखों से देख आयी
इश्क़ की पौड़ी पर करती है चढाई
टाल देती है कहकर की याद तेरी कभी नहीं आयी


Tuesday, January 9, 2018

Tum Bolo

खोलकर दिल के दरवाज़े ज़रा राज़ तुम बोलो
ज़िद्द करे जो ये पलकों की खिड़कियां जबरन इन्हे खोलो
सह चुके हो कितना अब तो इस छुपी से ताले हो तोड़ो
उलझनों में मत उलझो,नाकामियों से न मुँह मोड़ो
शब्दों को तुम बाण बनाकर वाणी के धनुष पर छोडो
कुछ ठीक है ,कुछ ठीक नहीं है,गलत है या सही,इतना खुद को मत तोलो
कम ांकिते है वो तुमको,उनके व्यर्थ वचनो को मत भूलो
अब हो चुकी है बहुत देर,तुम शोर मचाओ,
चीखो चिल्लाओ,मत गभराओ
गुंगु की आवाज़ बनो ऊँचे स्वर में
इस अंधेर नगर में
हल्ला  बोलो



Monday, January 8, 2018

Lakh Jatan

कितने जतन किये इक तेरी हे खातिर अब बतलाऊँ क्या ?
बिक कर हस्ता रहा अब मर जाऊँ क्या ?
सियाही का खून बहा दिया मैंने
हज़ार दफा लिखा तुझे फर मिटा दिया मैंने
तेरी बेपरवाही को मैं अदा समझ बैठा
नादान था जो तुझसे प्यार कर बैठा
रंगीनियो के साथ रात गुज़ार दी मैंने
तेरी अय्याश यादों के संग नींदे गवा दी मैंने
मेरी नाकाम मोहबत को रफ़ी ,किशोर दिलासे दिया करते
वफादार है ये मेरे लफ्ज़ जो मेरे साथ हे रोया करते
मेरे दर्द किसी की राहत का सबब होंगे
वक़्त के शमशान में शान से दफन होंगे
तेरे इंतज़ार के इम्तेहान मैं सदा हे देता रहूंगा
आखरी साँस तक ज़िक्र हे लेता रहूंगा
तूने तो मझसे मुँह मोड़ लिया
चलो ये तो अच्छा  है की शायर बनाकर छोड़ दिया



Sunday, January 7, 2018

Leh Aaya Hu

घर तोड़कर छत ले आया हूँ
जान मांगी थी जान ले आया हूँ
एहसान नहीं है कोई तेरी अमानत तेरे पास ले आया हूँ
आग लगायी थी तूने ,भुजा मै आया हूँ
घर तोड़कर छत ले आया हूँ
तू तो करती है नज़रअंदाज़,तेरी याद के साथ रात बिता आया हूँ
अब मत शर्माना पर्दो की परतो में लाली चेहरे पे ले आया हूँ
घर तोड़कर छत ले आया हूँ
तेरी कशिश है की नफरत में ताज़ा गुलदस्ता ले आया हू
बहुत तप चुके है,सुर्ख नींदो के लिए खाली से खवाब ले आया हूँ
फ़िक्र मत कर झोली भर कर उमीदे ले आया हूँ
घर तोड़कर छत ले आया हूँ
जान मांगी थी जान ले आया हूँ



Thursday, January 4, 2018

Lafz

सियाही का ख़ून कर निखरते है ये लफ्ज़
नोक चुभोकर कागज़ को ज़ख़्मी कर उभरते है ये लफ्ज़
कोई रोकता नहीं इन्हे ,सरेआम क़त्ल करते है ये लफ्ज़
क्यों इन्हे कोई सजा नहीं देता ?
लफ्ज़ो पर लफ्ज़ मरते है
 लफ्ज़ो से लफ्ज़ डरते है
फसाकर लफ्ज़ो को लफ्ज़ खुद हे पर हस्ते है
क्यों इन्हे कोई सजा नहीं देता ?
गुनाह सारे लेखक के सर मढ़ते है
बिना हथियारों के वार करते है
हम बेचारों का कहाँ कोई कसूर,हुक्म की तामिल किया करते है
क्यों इन्हे कोई सजा नहीं देता ?