उक्त चूका हूँ मसरूफ होकर
तू एक बार बुला तो ज़रा
थक गया हूँ किनारे नाप कर
तू मुझे डूबा तो ज़रा
भुझे हुआ चिराग हूँ एक मुद्दत से
एक बारी चिंगारी भड़का तो ज़रा
राहते बनकर तेरे सुर्ख ज़ख्मो को सेहलाऊँगा
तू करीब आ तो ज़रा
कफ़न बांधे बैठा हूँ कब से
बस तू मुस्कुरा तो ज़रा
कर लूंगा गरूर खुद पे
तू नज़रे मिला तो ज़रा
बहा दूंगा सियाही तेरा ज़िक्र गढ़कर
तू दूर जा तो ज़रा
हद में इस कदर गुज़र जाऊँगा
तू मझे आज़मा तो ज़रा
तू एक बार बुला तो ज़रा
थक गया हूँ किनारे नाप कर
तू मुझे डूबा तो ज़रा
भुझे हुआ चिराग हूँ एक मुद्दत से
एक बारी चिंगारी भड़का तो ज़रा
राहते बनकर तेरे सुर्ख ज़ख्मो को सेहलाऊँगा
तू करीब आ तो ज़रा
कफ़न बांधे बैठा हूँ कब से
बस तू मुस्कुरा तो ज़रा
कर लूंगा गरूर खुद पे
तू नज़रे मिला तो ज़रा
बहा दूंगा सियाही तेरा ज़िक्र गढ़कर
तू दूर जा तो ज़रा
हद में इस कदर गुज़र जाऊँगा
तू मझे आज़मा तो ज़रा
No comments:
Post a Comment