भ्रम की हकीकत है
सपनों का सार है
कल्पनाओं का यथार्थ है
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
रचनाओं का आगाज़ है
प्रेरणाओं की आवाज़ है
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
चाहतों की वजह है
वो राहतों का सबब है
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
होने से उसके उदासी उदास लगती नहीं
मुफ़लिसी में भी कोई कमी खलती नहीं
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
आस्था का दर्शन है
अस्तित्व का वो दर्पण है
प्रतिमाओं में ढाला नहीं जा सकता
मालाओं में पिरोया नहीं जा सकता
वो असीम अपरम्पार है
No comments:
Post a Comment