ले चल मुझे वहाँ
खुली सड़के
खुली हवा हो जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
तंग हूँ गलियां
कूँचे से लदे घर हो जहाँ
छत पर नंगे पांव हो इश्क़ का शामियाना
ले चल मुझे वहाँ
पैसे की हो तंगी
जेब में हो मंदी
पर दिल हूँ बड़े वहां
ले चल मुझे वहाँ
सजा हो बाज़ार
रौनके हूँ हज़ार
खुशियों की हो बहार जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
हकीकत सपने की तरह
बस्ता हो खुदा जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
खुली सड़के
खुली हवा हो जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
तंग हूँ गलियां
कूँचे से लदे घर हो जहाँ
छत पर नंगे पांव हो इश्क़ का शामियाना
ले चल मुझे वहाँ
पैसे की हो तंगी
जेब में हो मंदी
पर दिल हूँ बड़े वहां
ले चल मुझे वहाँ
सजा हो बाज़ार
रौनके हूँ हज़ार
खुशियों की हो बहार जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
हकीकत सपने की तरह
बस्ता हो खुदा जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
No comments:
Post a Comment