Saturday, January 13, 2018

Leh Chale Mujhe Wahan

ले चल मुझे वहाँ
खुली सड़के
खुली हवा हो जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
तंग हूँ गलियां
कूँचे से लदे घर हो जहाँ
छत पर नंगे पांव हो इश्क़ का शामियाना
ले चल मुझे वहाँ
पैसे की हो तंगी
जेब में हो मंदी
पर दिल हूँ बड़े वहां
ले चल मुझे वहाँ
सजा हो बाज़ार
रौनके हूँ हज़ार
खुशियों की हो बहार जहाँ
ले चल मुझे वहाँ
हकीकत  सपने की तरह
 बस्ता हो खुदा जहाँ
ले चल मुझे वहाँ





No comments:

Post a Comment