जिस दिन हम मिले
आतिशों से चमकेगा ये आसमान
फूटेगा मस्तियों का झरना
रोशन होंगे भुजे हुए चिराग
नज़ारा होगा वो बा-कमाल
जिस दिन हम मिले
आएगी मेरी जान में जान
कलियाँ खुशियों से खिलेंगे
नज़रें शर्म ओह हया की पर्दो में मिलेंगी
चाहते टूटकर बिखरने लगेंगी
बेचैनी धड़कनो की बढ़ने लगेंगी
जिस दिन हम मिले
दरमियान थी जो दीवारे सब गिरने लगेंगी
होश में बेहोशी सा मज़ा आएगा
गला मेरा सुख जायेगा
जिस दिन हम मिले
थम जायेगा वक़्त वही पर
लापता होंगे हम कही पर
जिस दिन हम मिले
तुमको पाकर खुद को खोऊँगा
सीने से लगाकर रज के रोऊँगा
आतिशों से चमकेगा ये आसमान
फूटेगा मस्तियों का झरना
रोशन होंगे भुजे हुए चिराग
नज़ारा होगा वो बा-कमाल
जिस दिन हम मिले
आएगी मेरी जान में जान
कलियाँ खुशियों से खिलेंगे
नज़रें शर्म ओह हया की पर्दो में मिलेंगी
चाहते टूटकर बिखरने लगेंगी
बेचैनी धड़कनो की बढ़ने लगेंगी
जिस दिन हम मिले
दरमियान थी जो दीवारे सब गिरने लगेंगी
होश में बेहोशी सा मज़ा आएगा
गला मेरा सुख जायेगा
जिस दिन हम मिले
थम जायेगा वक़्त वही पर
लापता होंगे हम कही पर
जिस दिन हम मिले
तुमको पाकर खुद को खोऊँगा
सीने से लगाकर रज के रोऊँगा
No comments:
Post a Comment