गर शुक्रियार कह दू गलती से तो तेरा एक धार देना
मेरी मलेरिया से घ्रस्त चुटकुलों पर ठहाके मार कर है देना
मेरे नए दोस्तों से तेरा जलना
तेरे आगे हर नकलियत का कम पड़ना
तेरे लंच में भिंडी लाना और मेरा सब चट कर जाना
गुप्षुप के चटकारे लगाना
जो कोई बोले मेरे खिलाफ तो तेरा उम्र की फटकार लगाना
फ़ोन देर से उठाने पर तेरी मीठी गालियां
गालों पर छपी तेरी उंगलियों की लालियाँ
मेरा टूटकर बिखरना
तेरा मुझे समेटना
मेरा बच्चो सा दिलगी करना
तेरा सियानो सा मुझे समझना
ये सब झूठे व्यादे करते है
खाली बातो के दावे करते है
तूने मुझे चाशनी सी तार में नहीं तोला
जो भी था ,जैसा भी था मुँह पर बोला
तेरी बस के आगे किसी का बस नहीं चलता
ये तो सच है की ढूंढने पर भी नहीं मिलता
सिखलाया है मुझे दोस्ती का दस्तूर निभाना
तेरी वजह के आगे हर वजह का कम पड़ जाना
तेरी मेरी यारी ,सारी दुनिया महज़ अफसाना
मेरी मलेरिया से घ्रस्त चुटकुलों पर ठहाके मार कर है देना
मेरे नए दोस्तों से तेरा जलना
तेरे आगे हर नकलियत का कम पड़ना
तेरे लंच में भिंडी लाना और मेरा सब चट कर जाना
गुप्षुप के चटकारे लगाना
जो कोई बोले मेरे खिलाफ तो तेरा उम्र की फटकार लगाना
फ़ोन देर से उठाने पर तेरी मीठी गालियां
गालों पर छपी तेरी उंगलियों की लालियाँ
मेरा टूटकर बिखरना
तेरा मुझे समेटना
मेरा बच्चो सा दिलगी करना
तेरा सियानो सा मुझे समझना
ये सब झूठे व्यादे करते है
खाली बातो के दावे करते है
तूने मुझे चाशनी सी तार में नहीं तोला
जो भी था ,जैसा भी था मुँह पर बोला
तेरी बस के आगे किसी का बस नहीं चलता
ये तो सच है की ढूंढने पर भी नहीं मिलता
सिखलाया है मुझे दोस्ती का दस्तूर निभाना
तेरी वजह के आगे हर वजह का कम पड़ जाना
तेरी मेरी यारी ,सारी दुनिया महज़ अफसाना
No comments:
Post a Comment