बंध तिजोरी है वो
ताला किसके पास है ?
ज़बान पर ताले लगे है
चाभी किसके पास है ?
चाभियाँ गुच्छों में टंगी है
पर हिम्मत किसके पास है ?
चीखती चिल्लाती है ख़ामोशी
सुनने वाले कान किसके पास है ?
मशरूफ है अश्क़ बहाने में
सहलाने वाले हाथ किसके पास है ?
बिखर गए टुकड़ा -टुकड़ा
समेटने वाले दोस्त किसके पास है ?
नींदे गवार कर उक्त चुके है
पड़नेवाली ऑंखें किसके पास है ?
हर मर्ज़ की है जो दवा
वो मुस्कराहट किसके पास है ?
जो हर हालत में दे रही है सबूत अपने होने का
वो मोहब्बत किसके पास है ?
ताला किसके पास है ?
ज़बान पर ताले लगे है
चाभी किसके पास है ?
चाभियाँ गुच्छों में टंगी है
पर हिम्मत किसके पास है ?
चीखती चिल्लाती है ख़ामोशी
सुनने वाले कान किसके पास है ?
मशरूफ है अश्क़ बहाने में
सहलाने वाले हाथ किसके पास है ?
बिखर गए टुकड़ा -टुकड़ा
समेटने वाले दोस्त किसके पास है ?
नींदे गवार कर उक्त चुके है
पड़नेवाली ऑंखें किसके पास है ?
हर मर्ज़ की है जो दवा
वो मुस्कराहट किसके पास है ?
जो हर हालत में दे रही है सबूत अपने होने का
वो मोहब्बत किसके पास है ?