मैंने हसीन मंज़र देखा
हल जोतते हाथों में ख़ंज़र देखा
ये इश्क है की उन्हें खुद के लिए लड़ते देखा
निहत्थी सरकारो को डरते देखा
मैंने हसीन मंज़र देखा
आखिर वक्त है इंसानियत का मैंने दया को मरते देखा
चिंगारी को आग में बदलते देखा
मैंने हसीन मंज़र देखा
बेशर्मी से जो हो रहा है उसे होते हुए देखा
आराम छोड़कर सड़को पर सोते देखा
मैंने हसीन मंज़र देखा
No comments:
Post a Comment