Sunday, February 28, 2021

Nazm

 धड़कन तुम्हारी , ये दिल तुम्हारा  है 


मुशकत तुम्हे हो, 

मेरा घर-बार तुम्हारा  है


दिल की सत्ता पर राज तुम्हारा, 

मेरी सरकार ये वयपार तुम्हारा  है 


अपनी कलम से कर दो दस्तखत 

ये कोहरा बदन तुम्हारा है 


मेरा मुझ में कुछ ना रहे 

सब तुम्हारा, सिर्फ तुम्हारा है 







No comments:

Post a Comment