धड़कन तुम्हारी , ये दिल तुम्हारा है
मुशकत तुम्हे हो,
मेरा घर-बार तुम्हारा है
दिल की सत्ता पर राज तुम्हारा,
मेरी सरकार ये वयपार तुम्हारा है
अपनी कलम से कर दो दस्तखत
ये कोहरा बदन तुम्हारा है
मेरा मुझ में कुछ ना रहे
सब तुम्हारा, सिर्फ तुम्हारा है
धड़कन तुम्हारी , ये दिल तुम्हारा है
मुशकत तुम्हे हो,
मेरा घर-बार तुम्हारा है
दिल की सत्ता पर राज तुम्हारा,
मेरी सरकार ये वयपार तुम्हारा है
अपनी कलम से कर दो दस्तखत
ये कोहरा बदन तुम्हारा है
मेरा मुझ में कुछ ना रहे
सब तुम्हारा, सिर्फ तुम्हारा है
भट्ठी ते बल-बल के
चूल्हे उते सड़-सड़ के
कड़ा निखरेया
हुन साह वी नइ लैहदां
पुरानियां चिठ्ठीयां पड़-पड़ के
सिखर दुपहरी कोठे ते चड़-चड़ के
नइ ओदां तेरा सनेहा
बनेरे ते कां वी नइ बैहदां
लोकां दी गल्लां वीच गल-गल के
ज़माने नाल लड़-लड़ के
हीर तेरी वे जोगिया
चोला ओ लाह वी नइ देहदां
पिछे तेरे मर-मर के
अरदासां तेरीयां कर-कर के
मथे मेरे वट पै गए पैड़या
हाँ वी नइ कैहदां ते ना वि नइ कैहदां
ये भी कोई काम हुआ
चाहतो में बदनाम हुआ
जितना नीचे गिरा वो
उतना बड़ा नाम हुआ
मेरी वफाओं का
धोखा ईनाम हुआ
शराफ़तो के चक्कर मे
हुजूम मे गुमनाम हुआ
पिघलती धूप है वो
मै ढलती श्याम हुआ
दर्द के बाज़ार में
हस-हस कर नीलाम हुआ
कैसा आगाज़ था ये
हाय! कैसा अंजाम हुआ
जान देकर भी
मै ना उसकी जान हुआ