ये तेरा मेरा मेल प्रिय
बन गया सियासी खेल प्रिय
और करूँ मैं लाख जतन
छूट ही जाती है प्रेम की रेल प्रिय
उनकी तो कुछ बात निराली है
जिन्होंने सत्ता की सीट संभाली है
पते की बात कहता हूँ तुमको
गठभंधन का न्योता देता हूँ तुमको
बनाएंगे पार्टी की ऐसी भेल प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय
कभी तुम आवाज़ उठाना
कभी मुद्दे नए छेड़ूँगा
और जो कोई आया विरोधी दाल से
उससे मैं निपट लूंगा
जनता की डिमांड्स पूरी हो ना हो
तेरी मांग मैं भर दूंगा
मिलकर कर देंगे सबको ढेर प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय
प्रेम की रणनीति पर बस अपना राज होगा
होंगे सब ठाठ वो नज़ारा कमाल होगा
देखकर अपनी सरकार पूरी दुनिया अपना नाम होगा
इस राजनीती के जंगल में हम दोनों होंगे सवा शेर प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय
बन गया सियासी खेल प्रिय
बन गया सियासी खेल प्रिय
और करूँ मैं लाख जतन
छूट ही जाती है प्रेम की रेल प्रिय
उनकी तो कुछ बात निराली है
जिन्होंने सत्ता की सीट संभाली है
पते की बात कहता हूँ तुमको
गठभंधन का न्योता देता हूँ तुमको
बनाएंगे पार्टी की ऐसी भेल प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय
कभी तुम आवाज़ उठाना
कभी मुद्दे नए छेड़ूँगा
और जो कोई आया विरोधी दाल से
उससे मैं निपट लूंगा
जनता की डिमांड्स पूरी हो ना हो
तेरी मांग मैं भर दूंगा
मिलकर कर देंगे सबको ढेर प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय
प्रेम की रणनीति पर बस अपना राज होगा
होंगे सब ठाठ वो नज़ारा कमाल होगा
देखकर अपनी सरकार पूरी दुनिया अपना नाम होगा
इस राजनीती के जंगल में हम दोनों होंगे सवा शेर प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय
बन गया सियासी खेल प्रिय
No comments:
Post a Comment