Friday, December 22, 2017

Yeh Tera Mera Mel

ये तेरा मेरा मेल प्रिय
बन गया सियासी खेल प्रिय
और करूँ मैं लाख जतन
छूट ही जाती है प्रेम की रेल प्रिय
उनकी तो कुछ बात निराली है
जिन्होंने सत्ता की सीट संभाली है
पते की बात कहता हूँ तुमको
गठभंधन का न्योता देता हूँ तुमको
बनाएंगे पार्टी की ऐसी भेल प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय

कभी तुम आवाज़ उठाना
कभी मुद्दे नए छेड़ूँगा
और जो कोई आया विरोधी दाल से
उससे मैं निपट लूंगा
जनता की डिमांड्स पूरी हो ना हो
तेरी मांग मैं भर दूंगा
मिलकर कर देंगे सबको ढेर प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय

प्रेम की रणनीति पर बस अपना राज होगा
होंगे सब ठाठ वो नज़ारा कमाल होगा
देखकर अपनी सरकार पूरी दुनिया अपना नाम होगा
इस राजनीती के जंगल में हम दोनों होंगे सवा शेर प्रिय
ये तेरा मेरा मेल प्रिय
बन गया सियासी खेल प्रिय










No comments:

Post a Comment