Monday, January 20, 2020

Kon Si Pehli Baar Hai

ये वक़्त की पुकार है
तीखी कलम की धार है
अलफ़ाज़ मेरे बेक़रार है
कौन सी पहली बार है ,

ताज -ओ- तख़्त हिलने लगे है
गुलशन दरख़्त पर खिलने लगे है
चुपके से दिल मिलने लगे है
पहचान पे सवाल है
नाम पर विवाद है
पर ये कौन सी पहली बार है

वाणी से विरोध है
गीता -आयतो का प्रतिशोध है
सत्य में मिला शोध है
अस्मिता पर प्रहार है
ये केसा अत्याचार है
पर ये कौन सी पहली बार है