Wednesday, October 9, 2024

Kaikeyi Ka Shok

 कोप भवन की काल कुटी में 

कर्कश करती कैकेयी त्रुटि में।  


रिक्त नेत्र बता रहे है 

स्मृति राम की सत्ता रही है।  


कालचक्र था गति पकड़ता 

पछतावे का पारा पड़ता।  


अपने वचनो की चिता सजाती है 

तीनो लोक बैठे है मौन कैकेयी शोक मनाती है। 


हे राम तुम तोड़ पिनाकी दुखो का हरो मेरे संतापों को 

यदि ना हो सके बुलकारो यमदूतो को भस्म करो पापो को।    


हे लखन लो खडग और काट दो मेरी जिह्वा को 

विषकंठ का श्राप मुझे है काट दो मेरी ग्रीवा को।  


मुझे अभागन ने माँ  होकर क्या ही पाया है 

कुमताओ की श्रेणी में श्रेष्ठ स्थान मिल पाया है।  


शंखनाद के साथ -साथ गजराजों का गर्जन हुआ 

अशोक हो जाता है शोक जब भवन में सियाराम का आगमन हुआ।  


तम में सोई पटरानी नयनो से नयनो ना मिला पाती है 

अश्रुओ से धोती चरणकमल को कर्मो  पर पछताती है।  


विलम्भ अविलम्भ ना खोते है बस सीने से लग जाते है 

माँ के सामने भगवान भी बालक बन जाते है।  


शमा याचना करती कैकेयी पर अंकुश लगाते है 

लाड़ लगाते है सारी लीला समझाते है। 


क्या कहूं तुम्हे माँ तुम बिन कैसे रह पाया हूँ 

शतकोटि नमन करता हूँ तुम्हे ,कारण तुम्हारे हे जनम सफल कर पाया हूँ।  


पाषाण ह्रदय कर तुमने कैसे ये कदम उठाया होगा 

पुत्र मोह का द्वन्द तुमने कैसे मिटाया होगा। 


तुमने आहुति दी स्वयं की विषपान किया 

ांसि पोंछो माँ तुमने ममता का सम्मान किया।  


फिर क्यों हम आधा सच ही दिखाते है 

बिन समझे -सूझे ही बात मान जाते है।  


प्यारे श्रोताओं पढ़ो , परखो और पहचानो 

तर्क करो सत्य को जानो।  

Friday, October 4, 2024

Badge of Rejection

The results are out, I’ve won the flunkee's election.

Applause!! For they’re going to honor me with a badge of rejection.


Pins after pins, pinned against my chest,

Ah! The colors of defeat—I'm supremely impressed.


The shades of ribbons, so I could recall

The deeds I did and tell you all.


For instance, the tones of Bloody Mary red

Remind me when I overdosed on heartbreak, and they announced me dead.


Witch’s purple—friendship’s twisted turn,

A serpent’s coil, my heart’s demise to earn.


The soaking, sticky, slimy, shiny green

Is of the time when time was mean to me.


The darker hue of brown they fill,

When gore oozed out and ran still.


How could you forget the jazzy blues,

I bribed sadness so I’d have someone too.


Silverless gray, a bleak and barren land,

Where joy once bloomed, now a withered hand.


Alas!! My true color, and last but not least, the vantablack,

Finally pleased me as I arranged my trophies of gloom on the rack.


I must be grateful to the dust I tasted, the mornings I hated, and the list goes on,

I’m the queen of losers, flaunting in my ignorant cape, dejection my crown.