उसकी धमकी से क्या मै डर जाऊँगा
हुस्न की चुनौती को कैसे ठुकराऊँगा
विश्वास है इतना की खाली हाथ नहीं आऊँगा
ज़िद्दी है तू ,अड़ियल हूँ मै भी,
होली तेरी गली में ही मनाऊँगा
गर ना मिली चप्पल नंगे पांव दौड़ा आऊँगा
गुलाली रंग के तुझे बेशक पूरा भीग जाऊँगा
तेरी गालियों भी लगती है बरकत जैसी
अब और क्या मैं चाहूँगा
ज़िद्दी है तू ,अड़ियल हूँ मै भी,
होली तेरी गली में ही मनाऊँगा
ज़माने की पाबंदियों को तोडा चला आऊँगा
सजदे तेरे दर पर हे सजाऊँगा
रूह में तेरी यु घुल जाऊँगा
ज़िद्दी है तू ,अड़ियल हूँ मै भी,
होली तेरी गली में ही मनाऊँगा
हुस्न की चुनौती को कैसे ठुकराऊँगा
विश्वास है इतना की खाली हाथ नहीं आऊँगा
ज़िद्दी है तू ,अड़ियल हूँ मै भी,
होली तेरी गली में ही मनाऊँगा
गर ना मिली चप्पल नंगे पांव दौड़ा आऊँगा
गुलाली रंग के तुझे बेशक पूरा भीग जाऊँगा
तेरी गालियों भी लगती है बरकत जैसी
अब और क्या मैं चाहूँगा
ज़िद्दी है तू ,अड़ियल हूँ मै भी,
होली तेरी गली में ही मनाऊँगा
ज़माने की पाबंदियों को तोडा चला आऊँगा
सजदे तेरे दर पर हे सजाऊँगा
रूह में तेरी यु घुल जाऊँगा
ज़िद्दी है तू ,अड़ियल हूँ मै भी,
होली तेरी गली में ही मनाऊँगा