Saturday, July 27, 2019

एक वो चला गया है मुझे छोड़कर
सब वादे -इरादे झूठे है
नहीं हु लायक मैं शिकवों के भी
मेरे अज़ीज़ मुझसे रूठे है
अब मत कहना जन्मदिन मुबारक
यहाँ साज़ ऐ दिल टूटे है 

Wednesday, July 3, 2019

आखिरकर उन पुराने क़िस्सों को गड रहा हु
तुम तो चले गए हो
कहने के लये हे सही पर आगे बड़ रहा हु